उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में मतदान हुआ कम, कांग्रेस ने भरा जीत का दंभ - कांग्रेस ने भरा जीत का दंभ

कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा है कि कम मतदान प्रतिशत साफ दर्शाता है कि लोग बीजेपी सरकार से नाराज हैं. कम मतदान होना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है.

सल्ट उपचुनाव में मतदान हुआ कम
सल्ट उपचुनाव में मतदान हुआ कम

By

Published : Apr 17, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:35 PM IST

हल्द्वानी: सल्ट उपचुनाव में आज प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया. चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार यह आने वाले 2 मई को पता चलेगा. लेकिन उपचुनाव में मत प्रतिशत कम होना को कांग्रेस अपने पक्ष में बताया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा की सल्ट में 43.28 फीसदी मतदान हुआ है, ऐसे में यह बीजेपी के लिए शुभ संकेत नहीं है.

कांग्रेस ने भरा जीत का दंभ

कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा है कि कम मतदान प्रतिशत साफ दर्शाता है कि लोग बीजेपी सरकार से नाराज हैं. क्योंकि जनता का रुझान विकास की तरफ है. सल्ट में कोई विकास नहीं हुआ, जिसके चलते लोग ज्यादा मतदान करने नहीं निकले. उन्होंने कहा कि कम मतदान होना कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें:सीडस प्लांट में MSP से कम रेट पर गेहूं खरीद, किसानों में रोष

उन्होंने कहा कि आज अधिकतर मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए घर से निकले हैं. ऐसे में आने वाले 2 मई को कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी और 2022 के लिहाज से कांग्रेस का भविष्य तय करेगी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details