रामनगर/हल्द्वानी:नैनीताल जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति को लेकर बात हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जिला अधिकारी के पास कम से कम 400 अतिरिक्त सिलेंडर की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि समय रहते अस्पतालों को सिलेंडर की व्यवस्था कराई जा सके.
ये भी पढ़ेंः दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए SDM ने चलाया चेकिंग अभियान
प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
रामनगर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि आज लोग ऑक्सीनज सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. लोग बीमारी से नहीं बल्कि दहशत से दम तोड़ रहे हैं. लेकिन सरकार इस को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
उन्होंने रामनगर के सरकारी अस्पताल को तत्काल पीपीपी मोड से हटाकर सरकारी तंत्र को सौंपने की मांगी की. साथ ही अस्पताल में कोविड-19 स्थापित किया जाए. इसके अलावा रामनगर के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में बने 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी कोविड सेंटर बनाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल जिले में एक मई की शाम से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू
सुमित ने सुशीला तिवारी अस्पताल को 200 पेटी पानी दिया
सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की पानी नहीं मिलने मौत हो गई थी. महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पानी की मदद भी मांगी थी. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था के ऊपर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं अब कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने सुशीला तिवारी अस्पताल को 200 पेटी पानी दिया है.
एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा है कि जिस तरह से फेसबुक माध्यम से कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज ने अस्पताल में पानी की गुहार लगाई थी, महिला ने फेसबुक के माध्यम से कहा था कि रात से उसको पीने का पानी नहीं मिल पाया है. सभी मरीज परेशान हैं, जिसके बाद उनको काफी आहत पहुंचा है. सुमित हृदयेश ने कहा है कि पानी मांगने वाली महिला की जान तो नहीं बचाई जा सकी, लेकिन पानी देकर अन्य मरीजों की जान बचाई जा सकती है.