उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस, निकाला कैंडल मार्च

मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. जिससे किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को लेकर विजय दिवस मनाया है.

Congress celebrated vijay diwas
कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस

By

Published : Nov 20, 2021, 7:54 PM IST

हल्द्वानी: केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद किसानों में खुशी की लहर है. वहीं, कृषि कानून वापसी की खुशी में कांग्रेस ने विजय दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस और किसानों ने कैंडल मार्च निकाला.

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कही थी. हालांकि, अभी भी किसानों की मांग है कि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए, लेकिन सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. लिहाजा, अभी किसानों की पूरी तरह से जीत नहीं हुई है.

कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस.

ये भी पढ़ें:प्रियंका-राहुल गांधी सेना की बैठक में पहुंचे हरदा, कृषि कानून वापसी को बताया लोकतंत्र की जीत

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा यह अहंकार की पराजय है. किसानों की जीत हुई है. लिहाजा, कांग्रेस इसको विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा पिछले 1 साल के अंदर 700 से अधिक किसानों ने आंदोलन के चलते अपनी शहादत दी है. आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है. सरकार को आंदोलन के दौरान मारे गए किसान के परिवारों के बारे में सोचना चाहिए. उनके परिवारों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details