रामनगर: मोदी सरकार (Modi government) द्वारा कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा (Announcement of withdrawal of agricultural laws) पर कांग्रेस ने किसान विजय दिवस (kisan vijay diwas) मनाते हुए रैली निकाली. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत (Congress State Working President Ranjit Singh Rawat) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगर किसानों के प्रति नीयत साफ है तो वह अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा को बर्खास्त करें, जिनके बेटे ने किसानों पर बर्बरता पूर्वक गाड़ी चला कर उनकी हत्या की थी.
रामनगर में कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाया. इस दौरान रैली रामनगर कांग्रेस कार्यालय (Ramnagar Congress Office) से शुरू होकर नगर मुख्य बाजार से होते हुए रानीखेत रोड से कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन (movement against farms law) के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyr farmers) दी.