लालकुआंःनैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत गुरुवार रात लालकुआं पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया. लालकुआं पहुंचने पर हरीश रावत ने सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पहुंचकर आज होने वाले नामांकन पर चर्चा की.
हरीश रावत ने लालकुआं की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि शुक्रवार 28 जनवरी को वह नामांकन दाखिल करेंगे. हरीश रावत ने कहा कि हमेशा से लालकुआं क्षेत्र की जनता का उनको प्यार मिलता आया है और विश्वास है कि इस बार भी जरूर मिलेगा.