हल्द्वानी:लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की दिनचर्या इन दिनों कुछ अलग हो गई है. नेता सुबह से लेकर रात तक सिर्फ वोट की जुगत में लगे रहते हैं. रात में वो सिर्फ 4 से 5 घंटे ही सो पा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के पास परिजनों का हालचाल पूछने तक का भी समय नहीं है. ईटीवी भारत ने इन प्रत्याशियों की दिनचर्या, खानपान और पहनावे को जानने की कोशिश की. सोमवार को हल्द्वानी संवाददाता ने अपना पूरा दिन नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के साथ गुजारा.
पढ़ें-'एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा
उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत का कद काफी बड़ा है. जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हरीश रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से है. इस चुनाव में हरीश रावत की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है.
एक-एक वोट के लिए ऐसे बनती है रणनीति सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता है कार्यक्रम
हरीश रावत का आवास और कार्यालय हल्द्वानी में नहीं है, लेकिन इन दिनों वो हल्द्वानी के एक होटल में रुके हुए है. यहीं से हर रोज अपने चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत करते हैं. हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू हो जाते हैं. पूजा-पाठ करने के बाद हरीश रावत सबसे पहले पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठक करते हैं.
पढ़ें-5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
एक घंटा पार्टी पदाधिकारियों के साथ करते हैं बैठक
सुबह 7 से 8 बजे तक उनके रणनीतिकार चुनावी तैयारियों के विषय में उन्हें जानकारी देते हैं. इस दौरान वो बाहर से आने वाले अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात करते है. चुनावी चर्चा के दौरान ही रावत हल्का नाश्ता करते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी कैंपन पर निकल जाते हैं.
एक दिन में 13 जनसभाएं
सोमवार को रावत सबसे पहले लालकुआं विधानसभा से दुरुस्थ क्षेत्र गौलापार पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के साथ संवाद किया. इसके बाद रावत ने अलग-अलग इलाकों में करीब 13 जनसभाओं को संबोधित किया. इन जनसभाओं में हर जगह हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला बोला. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो विकास कार्य किए थे. उसके आधार पर जनता से वोट करने की अपील भी की.
पढ़ें-माला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह
अंतिम जनसभा रात को 10 बजे
रावत की अंतिम जनसभा रात 10 बजे 25 एकड़ कॉलोनी में हुई. जनसभा को बाद उन्होंने वहीं पर चाय पी. सोमवार की अपनी अंतिम जनसभा के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन्हें जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है. जनता इस बार उनको इस लोकसभा सीट से जिताने का मन बना लिया है. ये जनता का प्रेम और विश्वास ही है, जिसके चलते उनको जरा भी थकान महसूस नहीं हो रही.
रात 11 बजे पार्टी नेताओं के साथ बैठक
इसके बाद वो सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां रात को 11 बजे उन्होंने फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बीच उन्होंने हल्का भोजन किया. रात को करीब 12.30 बजे वो रात्री विश्राम के लिए चले गए.
बता दें कि इस बार के चुनाव में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत तो बीजेपी ने अजय भट्ट को सियासी रण में उतारा है. साथ ही इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जी-जान से जुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.