उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा पंचोली ने किया जीत का दावा, कहा- पहाड़ की महिलाओं का समझती हूं दर्द

सल्ट उपचुनाव के मैदान में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता चाहती है कि पहाड़ की खेती-बाड़ी करने वाली महिला विधानसभा पहुंचे. वही पहाड़ की महिलाओं की समस्याओं को उठा सकती है.

Ganga Pancholi
गंगा पंचोली

By

Published : Apr 12, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:14 PM IST

रामनगरः सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां सल्ट सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में सल्ट उपचुनाव में मैदान में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपनी जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि यहां की जनता चाहती है कि पहाड़ की खेती-बाड़ी करने वाली महिला-बहन विधानसभा जाए. पहाड़ की महिला ही पहाड़ों की समस्या को उठाएगी.

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने कहा कि 10 सालों से सल्ट के लगातार विधायक रहे स्वर्गीय सुरेंद्र जीना को पिछले चुनाव में जनता ने जिताया था. क्योंकि उनका व्यवहार जनता के साथ अच्छा था. लेकिन उनके बड़े भाई न ही यहां रहते हैं और न ही उनका व्यवहार सुरेंद्र सिंह जीनाकी तरह है. यह पूरे क्षेत्र की जनता जानती है. गंगा पंचोली ने कहा कि वो बीते 4 सालों से सल्ट क्षेत्र की जनता के साथ उनके सुख-दुख में साथ खड़ी हैं. इसलिए उन्हें जनता का बंपर सहयोग मिल रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने किया जीत का दावा.

ये भी पढ़ेंःप्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा- सल्ट चुनाव को लेकर बीजेपी में डर

घर गृहस्थी व खेती-बाड़ी करने वाली महिला विधानसभा जाएगी तो समस्याएं भी उठाएगीः गंगा

पंचोली ने कहा कि वो आज सुबह अपने स्याल्दे ब्लॉक से सल्ट के लिए केवल एक गाड़ी में 3 लोग निकले थे. अभी मानिला में आते-आते 500 से ज्यादा लोग शामिल हो गए हैं. इससे पता चलता है कि हमारी सल्ट क्षेत्र की जनता और महिलाओं में एक उत्साह है कि हमारी घर गृहस्थी व खेती-बाड़ी करने वाली महिला अगर विधानसभा जाएगी तो क्षेत्र की समस्याओं को वहां उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव अच्छे मोड में जा रहा है और हम चुनाव जीत रहे हैं. आज भी 100 से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

वहीं, बीते दिनों स्याल्दे में बीजेपी के मंत्री धन सिंह रावत की जीत के दावे पर बीजेपी ने कहा था कि इस बार उनकी पार्टी 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत रही है. उस पर कांग्रेस के प्रत्याशी गंगा पंचोली ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली बार भी बीजेपी ने सल्ट में 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया था. उस समय में वो नई प्रत्याशी थीं और मेरी पार्टी ने उन्हें समय भी कम दिया था. गंगा पंचोली ने कहा कि उस समय सुरेंद्र जीना ने उनसे कहा था कि बहन अगर मैं 6 हजार वोटर दिल्ली से नहीं लाता तो तुमने मुझे हरा दिया था.

ये भी पढ़ेंःरणजीत बोले- मेरे सल्ट आने से गंगा को होगा नुकसान, इसलिए खेती में लगा हूं

वहीं, गंगा पंचोली ने कहा कि आज प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि की समस्या है. इन मुद्दों पर बीजेपी बात नहीं कर रही है. लेकिन एक गंगा पंचोली को हराने के लिए बीजेपी के तमाम नेता लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त है तो बीजेपी का पूरा संगठन इस क्षेत्र में क्या कर रहा है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details