कालाढूंगीःनैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत पर जुबानी हमला बोला है. महेश शर्मा ने कहा कि इस बार उनका राजयोग खत्म करके रहेंगे. महेश शर्मा ने ये बयान कालाढूंगी विधानसभा सीट के बैलपड़ाव, गेबवा, धनपुर, चुनाखान, नया गांव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब जनता को महंगाई व बेरोजगारी के सिवाय कुछ नहीं दिया. जनता इस बार 14 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजय दिलाने को बेताब है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में अचानक लॉकडाउन लगाकर गरीब जनता को बेघर किया. उस दौरान कई लोग भूख प्यास से मरे. अगर सरकार लॉकडाउन लगाने से पहले 15 दिन का समय देती तो जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.