रामनगर:नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है. कालाढूंगी से कांग्रेस के उम्मीदवार महेश शर्मा की सीधी टक्कर बीजेपी के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से है. महेश शर्मा इस बार दावा कर रहे हैं कि वे बंशीधर भगत का राजयोग खत्म कर देंगे.
महेश शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें 2012 में टिकट मिल जाता तो बंशीधर भगत का राजयोग वहीं पर खत्म हो जाता. हालांकि इस बार मंत्री जी का राजयोग खत्म होगा. बंशीधर भगत का राजयोग खत्म करने की बात पर उन्होंने कुमाऊंनी भाषा में कहा कि "मडु फोकियल अफी देखियौल".
दरअसल, कुछ दिनों पहले रामनगर में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा था राजयोग परमात्मा बनाता है. इसलिए दोबारा बीजेपी का राजयोग जनता बनाने जा रही है. कांग्रेस ने अपने राजयोग का दुरुपयोग किया था और अब उसे पाने के लिए तड़प रही है.