उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में गर्माया कृषि बिल का मुद्दा, कांग्रेस ने फूंका पुतला - नैनीताल हिंदी समाचार

केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करने के विरोध में अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि कृषि से संबंधित पुराने बिल को ही रहने दिया जाय. नए बिल को लागू नहीं किया जाए.

nainital
कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

By

Published : Sep 26, 2020, 2:08 PM IST

नैनीताल: कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस, तहसील और ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि किसानों के बीच जाकर बताया जाएगा कि इस एक्ट के लागू होने से उनको क्या नुकसान होगा.

कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

केंद्र सरकार के द्वारा कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. इसी के तहत महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के पंत पार्क में केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के फैसले को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार पूंजीपति और उद्योग पतियों को फायदा दिलाने के लिए इस तरह का बिल ला रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. वहीं, सरिता आर्य का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के इस मुद्दे को देशभर में उठाएगी.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में चलती पिकअप के ऊपर गिरा बोल्डर, एक व्यक्ति घायल

वहीं, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बगैर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा किए इस बिल को पास कर दिया है. भाजपा अपने सहयोगी दलों को इस बिल को पास करने के लिए विश्वास में नहीं लिया है, जिसकी वजह से भाजपा का सहयोगी अकाली दल भी अब उनसे समर्थन वापस ले रहा है, क्योंकि इस बिल के पास होने से देश के किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी. लिहाजा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस एक्ट में बदलाव ना करके इसे पहले की तरह रहने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details