नैनीताल: कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस, तहसील और ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि किसानों के बीच जाकर बताया जाएगा कि इस एक्ट के लागू होने से उनको क्या नुकसान होगा.
केंद्र सरकार के द्वारा कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. इसी के तहत महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के पंत पार्क में केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कृषि एक्ट में किए गए बदलाव के फैसले को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार पूंजीपति और उद्योग पतियों को फायदा दिलाने के लिए इस तरह का बिल ला रही है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. वहीं, सरिता आर्य का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी किसानों के इस मुद्दे को देशभर में उठाएगी.