हल्द्वानी: प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमें दर्ज किए जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ता खासे नराज, जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश सरकार का जमकर विरोध कर रही है, इसी बीच मंगलवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और भाजपा नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता जगह-जगह जाकर कोरोना फैला रहे हैं और इन्हीं की वजह से प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं. कांग्रेसियों ने प्रशासन से बंशीधर भगत और भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.