रामनगर: कांग्रेस विधानसभा प्रभारी खट्टी बिष्ट के रामनगर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा प्रभारी खट्टी बिष्ट ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी खष्टी बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बूथ में जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही बीजेपी की असफलताओं को जनता के सामने रखा जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. खष्टी बिष्ट ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है.