उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधानसभा प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, गुटबाजी से किया इनकार - रामनगर हिंदी समाचार

कांग्रेस विधानसभा प्रभारी खट्टी बिष्ट के रामनगर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.इस दौरान उन्होंने किसी भी गुटबाजी से इनकार किया.

ramnagar
रामनगर पहुंची कांग्रेस विधानसभा प्रभारी

By

Published : Jan 18, 2021, 6:54 AM IST

रामनगर: कांग्रेस विधानसभा प्रभारी खट्टी बिष्ट के रामनगर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा प्रभारी खट्टी बिष्ट ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

कांग्रेस विधानसभा प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी खष्टी बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बूथ में जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही बीजेपी की असफलताओं को जनता के सामने रखा जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. खष्टी बिष्ट ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री

वहीं, उन्होंने पार्टी में मतभेद की बात पर कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ा बहुत मतभेद चलता है. लेकिन हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम उनसे वार्ता करेंगे और किसी भी मदभेद को सुलझाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कार्य करेगा. साथ ही बूथ कमेटियों को और मजबूती किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details