रामनगर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के दौरे को लेकर जहां रामनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तो वहीं कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर रामनगर में बाइक रैली निकाली. सोमवार को दोनों की पार्टियों ने रामनगर में सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने रामनगर पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोसी बैराज से होते हुए लखनपुर चुंगी और रानीखेत रोड पर वाहनों का काफिला निकाला. वहीं दूसरी तरह महंगाई के खिलाफ शहर में कांग्रेस ने भी बाइक रैली निकाली.
रामनगर में आमने-सामने आईं बीजेपी-कांग्रेस. पढ़ें-दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति
जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की स्वागत रैली रानीखेत रोड से गुजर रही थी, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में थाली लेकर उसे बजाते हुए महंगाई का विरोध किया और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज पेट्रोल 100 रुपए के पार जा चुका है, वहीं डीजल भी 90 रुपए तक पहुंच गया है. गैस में मिलने वाली सब्सिडी को भी सरकार ने खत्म करके जनता को धोखा देने का काम किया है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस महंगाई का जवाब बीजेपी को सत्ता से बाहर करके देगी.
वहीं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उत्तराखंड की जनता एक बार फिर प्रदेश की कमान बीजेपी को सौंपकर इतिहास रचेगी. पार्टी जनता की समस्याओं का समाधान पूरी प्राथमिकता से कर रही है. प्रदेश सरकार लगातार विकास कर रही है.
वहीं कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है जिसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. जल्द ही इस पर नियंत्रण किया जाएगा. कांग्रेस के समय से ज्यादा महंगाई नहीं हुई है, जो आज विरोध कर रहे थे उनको देखना चाहिए कि वे कितने मुट्ठी भर थे.