हल्द्वानी:कुमाऊं का सबसे बड़ा हल्द्वानी नगर निगम एक बार फिर से हाउस टैक्स को लेकर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, बीजेपी ने निकाय चुनाव के दौरान वादा किया था कि हल्द्वानी नगर निगम से जुड़े 34 ग्रामीण क्षेत्र के गांवों से अगले 10 वर्षों तक हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा. लेकिन अब नगर निगम ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाउस टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है. लिहाजा, शहर में एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है.
जहां कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता सुमित हृदयेश ने भाजपा के मेयर जोगिंद्र पाल सिंह रौतेला पर चुनावी वायदे को लेकर धोखा देने का आरोप लगा रहे है. तो वहीं, मेयर अपना बचाव करने में जुटे गए है. कांग्रेस पार्टी से मेयर का चुनाव लड़ चुके सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि चुनाव के समय भाजपा ने 10 साल तक हाउस टैक्स नहीं लेने का वादा किया गया था. लेकिन 2 साल के भीतर ही भाजपा ने जनता को धोखा देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि एक तो मेयर जोगेंद्र पाल न तो शहर की व्यवस्था सुधार पा रहे हैं और नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़े गांव के विकास के लिए कोई कार्य कर पा रहे हैं. वहीं, अब ग्रामीण इलाकों में हाउस टैक्स लगाने का तुगलकी फरमान जारी करने की कोशिश की जा रही है. जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.