ऋषिकेश: UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा नियुक्तियों में अनियमितता (Irregularities in assembly appointments) को लेकर कांग्रेस आग बबूला है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सिर्फ दो भर्ती ही नहीं, बल्कि अग्निवीर भर्ती में भी मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने सभी भर्तियों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है.
हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेसवार्ता (Ganesh Godiyal press conference) की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में नियमों का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. पौड़ी जिले में भाजपा नेताओं के कहने पर भर्ती संबंधी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में नौकरी बेचने का कारोबार चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि 99 फीसदी सरकारी नौकरियां धामी सरकार में बेची गई हैं. उन्होंने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि वह भर्तियों की गड़बड़ी में संलिप्त मंत्रियों का बचाव ना करें.
गोदियाल ने विधानसभा में 72 पदों पर नियुक्ति को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जवाब को भी बेशर्मी भरा बताया. मांग करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा शासनकाल ही नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार के भी वक्त हुई नियुक्तियों की जांच सरकार सीबीआई से कराए.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले अजय भट्ट, 'टिप्पणी करना ठीक नहीं, अध्यक्ष को अधिकार'