उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाइप लाइन बिछाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, कोतवाली का किया घेराव

हल्द्वानी के राजपुरा वार्ड के महिला पार्षद के बेटे को दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. बताया जा रहा है कि वार्ड के अंदर अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी. आरोप है कि पाइप लाइन किसी रसूकदार के यहां लगाई जानी थी. जिसका पार्षद पुत्र ने विरोध किया.

haldwani
हलद्वानी दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Nov 30, 2019, 8:52 PM IST

हल्द्वानीःराजपुरा इलाके में पाइप लाइन बिछाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. देखते-देखते ही विवाद हाथा पाई में बदल गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया. वहीं, एक पक्ष ने कोतवाली पहुंच जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेते हुए मामला दर्ज किया है.

पाइप लाइन बिछाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के राजपुरा वार्ड के महिला पार्षद के बेटे को दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. बताया जा रहा है कि वार्ड के अंदर अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी. आरोप है कि पाइप लाइन किसी रसूकदार के यहां लगाई जानी थी. जिसे लेकर पार्षद पुत्र ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

ये भी पढ़ेंः'दुश्मन' बने 'दोस्त', चैंपियन ने देशराज को दिया आशीर्वाद

इस दौरान दबंगों ने पार्षद पुत्र को जमकर पीट डाला. जिसके विरोध में दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव करके जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जारी है और जांच में दोषी जो भी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details