हल्द्वानी: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर लालकुआं में पत्रकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोरोना महामारी के समय खबरों का कवरेज कर रहे पत्रकारों को प्रोत्साहित किया गया. इसके साथ ही पत्रकारों को संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी सामान का वितरण भी किया गया. वहीं इस मौके पर कई पत्रकारों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.
हल्द्वानी: पत्रकारिता दिवस पर सम्मेलन आयोजित, कोरोना पर रहा फोकस
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी लालकुआं में पत्रकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोरोना महामारी के समय खबरों का कवरेज कर रहे पत्रकारों को बचाव सामान वितरित किया गया.
हिंदी पत्रकारिता दिवस
पढ़ें-ऐसे कैसे जीतेंगे जंग: प्रवासियों की मेडिकल जांच के लिए शिक्षक बने 'डॉक्टर'
प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने बताया कि कोरोना महा्मारी के समय पत्रकारों को खबर की कवरेज करने के लिए काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता दिवस के अवसर पर न सिर्फ पत्रकारों को इसका प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि कोरोना से बचाव का सामान भी वितरित किया गया. जिससे पत्रकार इस भयानक महामारी में कवरेज के दौरान खुद को इस संक्रमण से बचा सके.