हल्द्वानीःईटीवी भारत हमेशा से ही गरीब मजदूर और असहाय लोगों का आवाज उठाता रहा है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के बीच ईटीवी भारत की टीम ने गौला नदी में मजदूरी करने वाले मजूदर परिवार का हाल जाना. इस दौरान रोजाना मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले मजदूर परिवार की हालत बदहाल मिला. मजदूरी बंद होने के बाद उनके घर में अब राशन खत्म हो चुका है, लेकिन सरकार से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कई मजदूर और गरीब परिवार के हालात काफी खराब हो चुके हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हल्द्वानी के गौला नदी की बेरिपड़ाव श्रमिक गेट पहुंचकर एक मजदूर परिवार का स्थिति जाना. जहां पर गौला नदी में काम करने वाला मजदूर का परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो चुका है. ऐसे में उस परिवार के सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.