उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम नहीं कर पा रहा पार्कों की देखरेख, कैसे बनेगा सुंंदर हल्द्वानी - Haldwani News

सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आया है और जल्द इस पर कार्रवाई करते हुए झाड़ियों को कटवा कर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.

Haldwani
नगर निगम नहीं कर पा रहा पार्कों की देखरेख.

By

Published : Nov 28, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 5:58 PM IST

हल्द्वानी: शहर में नगर निगम द्वारा एयर फोर्स का फाइटर प्लेन और थल सेना का तोप म्यूजियम के तौर पर लगाया गया है. जिससे युवा इनको देखकर सेना में जाने के लिए प्रेरित हो सकें. लेकिन नगर निगम द्वारा अंबेडकर पार्क में लगाए गए एयर फोर्स का रिटायर्ड फाइटर प्लेन देखरेख के अभाव में झाड़ियों से ढक गया है. नगर निगम ने मई 2018 में इस प्लेन को पार्क में लगा तो दिया, लेकिन तब से पार्क की ओर झांकने की जहमत किसी अधिकारी और कर्मचारी ने नहीं उठाई. आज पार्क में झाड़ियां उगी हुई हैं और झाड़ियों के बीच एयर फोर्स का फाइटर प्लेन ढक चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है.

नगर निगम नहीं कर पा रहा पार्कों की देखरेख.

झाड़ियों के बीच फाइटर प्लेन बदहाली की स्थिति में है और वहां पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. लेकिन नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं जगह-जगह पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले को उठाते हुए नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आया है और जल्द इस पर कार्रवाई करते हुए झाड़ियों को कटवा कर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें-हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति, सीएम ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

गौरतलब है कि स्थानीय व युवाओं को एयर फोर्स में जाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर निगम ने वायु सेना से रिटायर हो चुके फाइटर प्लेन एक्स 2536 को वर्ष 2018 में अंबेडकर पार्क पार्क में म्यूजियम के तौर पर लगा रखा है. लेकिन नगर निगम इस पार्क की सफाई तक नहीं कर पाया है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details