रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु विशेषज्ञ के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो गया है. विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हुआ है.
चोरों ने चोरी की इस वारदात को गुरुवार रात को अंजाम दिया था. चोरों ने पहले डॉक्टर दुष्यंत कुमार के ऑफिस का ताला थोड़ा और फिर कंप्यूटर एवं प्रिंटर चोरी कर ले गए.