उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट के वन परिसर से एक लाख रुपए का कंप्यूटर चोरी - कॉर्बेट पार्क में चोरी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु विशेषज्ञ के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो गया है.

corbeet
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

By

Published : Oct 9, 2020, 10:19 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पशु विशेषज्ञ के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो गया है. विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हुआ है.

चोरों ने चोरी की इस वारदात को गुरुवार रात को अंजाम दिया था. चोरों ने पहले डॉक्टर दुष्यंत कुमार के ऑफिस का ताला थोड़ा और फिर कंप्यूटर एवं प्रिंटर चोरी कर ले गए.

पढ़ें-चारधाम परियोजना का तीसरा पैकेज जल्द होगा पूरा, देवप्रयाग से स्वीत पुल तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

कर्मचारियों को मामले की जानकारी शुकवार सुबह को मिली. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डॉक्टर दुष्यन्त को दी. डॉक्टर दुष्यन्त ने बताया कि कार्यालय से एक कंप्यूटर चोरी हुआ है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि वन परिसर में चोरी होने की सूचना मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details