हल्द्वानीःपुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अब आपको थाने नहीं जाना पड़ेगा. अब आप फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के लिए नैनीताल पुलिस जल्द ही नंबर जारी करने जा रही है. जिसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दर्ज करा सकेंगे शिकायत. नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बुधवार को मासिक पुलिस व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस, अपराध के मामले में अच्छा काम कर रही है. कुछ मामले अभी पेंडिंग है. जिसके लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ंःलक्सरः दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल, एक गंभीर
उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1090 को ज्यादा विस्तृत किया जा रहा है. जिससे महिला और बाल अपराधों पर लगाम लगाया जा सके. महिला और बाल अपराध रोकने के लिए पुलिस ग्रामीण इलाकों में जल्द ग्रामीणों के साथ बैठक कर जन जागरुकता कार्यक्रम करने जा रही है.
ये भी पढे़ंःइस सरकारी स्कूल की शिक्षकों और बच्चों ने बदल दी तस्वीर, दूसरे स्कूलों के लिए बना नजीर
एसएसपी मीणा ने बताया कि साइबर क्राइम में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर क्राइम चुनौती साबित हो रहा है. पुलिस ने साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है. साथ ही साइबर क्राइम रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.