खस्ताहाल सड़कों ने किया जीना मुहाल हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल हैं. यहां गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे हैं ये पता लगाना आसान नहीं है. इसको लेकर गांव वालों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया कि आज तक स्थानीय विधायक की सूरत भी नहीं देखी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना यानी PMGSY के तहत बनाई गई सड़कों का हाल बहुत बुरा है. हकीकत यह है की इन सड़कों पर बिल्कुल भी सफर करने लायक नहीं बचा है. नैनीताल जिले की दो सड़कों का हाल हम आपको बताने जा रहे हैं, आप इन सड़कों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
नैनीताल जिले की सड़कें खस्ताहाल: PMGSY यानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एक सड़क जो फतेहपुर बेल-बसानी होते हुए पटवाडांगर से नैनीताल को मिलती है, इस सड़क का निर्माण सन् 2020 में पूरा कर लिया गया था. करीब 6 महीने पहले PMGSY ने इसमें डामरीकरण भी कर दिया था. बस इंतजार था सड़क के लोकार्पण का. इससे पहले कि सड़क का लोकार्पण होता 8 अगस्त की शाम को तेज बारिश के दौरान भू कटाव हुआ. सड़क कई जगहों पर बह गई. अब सड़क में चौड़ी चौड़ी दरारें हैं, जिसके चलते हल्द्वानी का नाईसेला, मौना, बाना, समेत दर्जनों गांव का संपर्क बिल्कुल कट गया है.
कोटाबाग में भी सड़क का बुरा हाल: सड़क की दूसरी तस्वीर नैनीताल जिले के कोटाबाग से है. यह सड़क कोटाबाग से बाघिनी होते हुए नैनीताल निकलती है. सड़क की हालत बेहद खराब है. ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक सड़क की सुध लेने कोई अधिकारी या कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया. कई बार विधायक, मंत्रियों को सड़क के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. यह इलाका सब्जी उत्पादन के लिहाज से बहुत मशहूर है. लेकिन सड़क के बदहाल होने से ग्रामीण आवाजाही के लिए तरस रहे हैं. मंत्री, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कभी ग्रामीणों की सुनी ही नहीं. सफर करना बेहद जोखिम भरा है. सड़क में हर जगह गड्ढे हैं. सड़क इतनी खस्ताहाल है कि एक गलती आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक उन्होंने अपने विधायक, मंत्रियों को कभी इस इलाके में देखा ही नहीं.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Road Accident: खराब सड़क और बारिश बनी हादसे की वजह, RTO जांच में खुलासा
डीएम ने दिया सर्वे का आदेश: PMGSY की सड़कें बदहाल होने की जानकारी पर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने PMGSY की टीम को मौके पर भी भेजा. सड़क का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. फतेहपुर बेल-बसानी सड़क को लेकर आपदा मद के तहत प्रस्ताव बना कर भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी नैनीताल का कहना है कि PMGSY की सड़कें 5 साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं. उनको पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: सड़कों पर गड्ढे बन रहे राहगीरों के लिए मुसीबत, प्रशासन के दावों की निकली हवा