रामनगर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के जिला उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Ramnagar MLA Diwan Singh Bisht) के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. दानिश ने रामनगर कोतवाली पुलिस (Ramnagar Kotwali Police) से विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ पोस्ट (post on MLA Diwan Singh Bisht) करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
अपनी तहरीर में दानिश ने बताया कि क्षेत्र के प्रथम सम्मानित व्यक्ति के लिए कुलदीप सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट किया है. दानिश ने कहा कुलदीप रावत निवासी मोहल्ला पम्पापुरी, रामनगर ने बीती रात विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल करने के लिए पोस्ट की है. जिससे कार्यकर्ताओं की भावना बहुत आहत है.