उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

को ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से करोडों की ठगी, आरोपी कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार - कंपनी डायरेक्टर आनंद पंत

को ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर करोडों की ठगी के मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे कंपनी डायरेक्टर को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

Etv Bharat
को ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से करोडों की ठगी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 7:43 PM IST

हल्द्वानी:पुलिस ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर 3500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कंपनी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कंपनी डायरेक्टर पर सात लोगों ने अलग-अलग मामला दर्ज करवाया था. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया.

सएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया मोहन चंद्र सती पुत्र स्व गंगा दत्त सती निवासी आनन्दपुर गेबुआ कालाढूंगी द्वारा थाना कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी. जिसमें कहा कंपनी के निदेशकों ने जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं में धनराशि जमा करवाई. साल 2022 में कंपनी के लोग जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि का गबन कर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गये. पूरे मामले में हल्द्वानी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

पढे़ं-पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई, फिर झोंकी फायर, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा

पुलिस ने विवेचना में पाया आरोपी अरविन्द पंत ने अपने सहयोगी संतोष पंत व आनन्द सिंह मेहरा के साथ सोसायटी का गठन किया. करीब 3500 लोगों के साथ निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की. इसके बाद वे अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गए. जांच के दौरान पाया गया कि सोसायटी के निदेशकों ने जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन हजार लोगों से लगभग सात करोड़ रुपये का निवेश करवाया. आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने कंपनी डायरेक्टर आनंद पंत को हल्द्वानी की सोल्जर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.

पढे़ं-nepali bar dancer murder: हथौड़े से श्रेया पर किये गये 10 वार, सिर-नाक बुरी तरह डैमेज, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

आरोपी घटना का अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की पूरी जांच पड़ताल करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details