नैनीताल:उत्तराखंड में सरकार के विकास के दावों को प्रशासनिक अधिकारी किस तरह से पलीता लगाने में लगे हैं इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले में है. यहां करीब छह महीने पहले बरसात में काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. ये रोड अभी तक ठीक नहीं की गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया.
सड़क की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर के कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क ठीक करवाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी सड़क सही नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.