उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूटी सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कमिश्नर कार्यालय घेरा

6 महीने पहले काठगोदाम-हैड़ाखान रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी. अभी तक रोड नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने नैनीताल में कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया.

नैनीताल
नैनीताल

By

Published : Jun 12, 2020, 1:03 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड में सरकार के विकास के दावों को प्रशासनिक अधिकारी किस तरह से पलीता लगाने में लगे हैं इसका एक उदाहरण नैनीताल जिले में है. यहां करीब छह महीने पहले बरसात में काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. ये रोड अभी तक ठीक नहीं की गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया.

सड़क की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर के कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क ठीक करवाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी सड़क सही नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क 70 से अधिक गांवों की 400 से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ती है. इस सड़क के टूटने से सभी ग्रामवासियों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया है. इन हालात में उन्हें हल्द्वानी आने के लिए 80 से 90 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब उनके गांव में कोई बीमार हो जाता है. सड़क टूटने की वजह से ग्रामीण मरीज को लंबे मार्ग से हल्द्वानी लाते हैं. कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है. लिहाजा इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details