देहरादून: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. बीती 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करावाया गया था. बीते 41 दिनों वे मौत से लड़ रहे थे. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका (Raju Srivastava passed away) और 21 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. राजू श्रीवास्तव की कुछ यादें उत्तराखंड से भी जुड़ी (Srivastava Nainital Uttarakhand connection) हैं. उन्हें सरोवर नगरी नैनीताल से काफी लगाव था. दिसंबर 2020 में परिवार और दोस्तों के साथ राजू श्रीवास्तव नैनीताल आए (Comedian Raju Srivastava Nainital) थे. इस दौरान उन्होंने 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन भी यही पर मनाया था.
25 दिसंबर 2020 को राजू अपना जन्मदिन मनाने सपरिवार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रिसॉर्ट में रुकने के साथ जिप्सी सफारी भी की थी. जंगल के रोमांचक अनुभवों से गुजरने के साथ ही उन्हें कई वन्यजीवों का भी दीदार हुआ था. वापस लौटने से पहले अचानक उन्होंने नैनीताल जाने की योजना बना ली.
पढ़ें-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन