हल्द्वानीःरामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास एक बाइक में कोबरा मिला. ये देख बाइक सवार के होश फाख्ता हो गए. गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते नीचे उतर गया, जिससे वो बच गया. कोबरा मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
जानकारी के मुताबिक, एक युवक कहीं जाने के लिए बाइक निकालने लगा. तभी उसकी नजर बाइक की सीट के अंदर बैठे कोबरा पर पड़ी. ये देख उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में बाइक सवार ने बाइक को रोककर सीट को खोला. वहां पर एक विशालकाय कोबरा सांप बैठा हुआ था.
बाइक से निकला किंग कोबरा. ये भी पढ़ेंःमुनस्यारी में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, बना कौतूहल का विषय
वहीं, बाइक में कोबरा मिलने की सूचना आग की तरफ फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ युवाओं ने किसी तरह से डंडे के सहारे से कोबरा को बाइक से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा. गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते ही बाइक से उतर गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
बरसात में निकलते हैं ज्यादा सांप
गौर है कि बरसात के दिनों में पानी आदि भर जाने से सांप अपने बिलों से बाहर निकल जाते हैं. ये लोगों के घरों या अन्य सूखी जगह पर पहुंचने की कोशिश करते हैं. कई बार जहरीले सांप लोगों के घरों में भी नजर आते हैं. इस दौरान कई लोगों को सांप डस भी देता है.
बरसात के दौरान सांप से बचने के लिए बरतें ये सावधानी-
- घर के बाहर खड़ी बाइक और वाहनों में बैठने से पहले एक बार अच्छी तरह से जांच लें.
- घर के आस-पास गमलों और घास, बाग आदि को साफ रखें.
- जूतों को पहनने से पहले अच्छे से देख लें.
- बरसात के मौसम में बाहर निकलते समय बूट, मोटे कपडे़ का पैंट आदि पहनें.
- घरों के आस-पास बिल आदि न बनने दें.
- सांप दिखने पर पास न जाएं और न ही उसे मारने की कोशिश करें.
- सांप के काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें.
- सांप के काटने पर मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाएं.
- सर्पदंश पर घबराएं नहीं, आराम से लेट जाएं. कपडे़ ढीले कर दें.
- सांप के जहर को मुंह से चूस कर बाहर निकालने का प्रयास न करें.
- घाव के साथ छेड़छाड़ न करें. दौड़ने भागने से जहर तेजी से शरीर में फैलता है.
- सांप के जहर से ऊतक नष्ट होते हैं. नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है.
- सांप के काटने से ब्लड प्रेशर एवं हृदय पर असर या क्लॉटिंग एवं रक्तस्राव होता है.
- बरसात में सांप के अलावा अन्य जहरीले कीड़े-मकौड़े भी निकलते हैं.