उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: स्वामी राम कैंसर हॉस्पिटल में घुसा कोबरा, मच गया हड़कंप - स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय

हल्द्वानी के स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय में कोबरा घुसने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

Swami Ram Cancer Hospital in haldwani
हॉस्पिटल वॉर्ड में कोबरा घुसने से मचा हड़कंप

By

Published : Aug 28, 2020, 8:06 AM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी चिकित्सालय से सटे स्वामी राम कैंसर चिकित्सालय में मरीजों के वॉर्ड में कोबरा घुसने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना जैसे ही चिकित्सक डॉ. केसी पाण्डे को मिली तो उन्होंने तुरंत वॉर्ड के सारे मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि सुबह जब मरीजों ने वॉर्ड के कोने में कोबरा देखा तो वहां हड़कंप मच गया. वॉर्ड के मरीजों ने भागकर अपनी जान बचाई. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय कोबरा अस्पताल के वॉर्ड में आ गया होगा. गनीमत रही कि उसने किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

पढ़ें-रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग

रेस्क्यू टीम ने बताया कि अचानक आए कोबरा के कारण चिकित्सालय में भर्ती मरीज काफी डरे हुए थे. क्योंकि कोबरा काफी बड़ा और जहरीला था. वन विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर उसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details