उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीओ ने किया थाने का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिये दिशा निर्देश - कालाढुंगी

पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. जिसमें क्षेत्राधिकारी ने सरकारी संपत्ति, अभिलेखों, कारतूसों, वाहन और हथियारों के रख-रखाव का सघन निरीक्षण किया.

etv bharat
सीओ ने किया थाने का निरीक्षण

By

Published : Jan 28, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 5:58 PM IST

कालाढूंगी: पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने कोतवाली थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. जिसमें क्षेत्राधिकारी ने सरकारी संपत्ति, अभिलेखों, कारतूसों, वाहन और हथियारों के रख-रखाव का सघन निरीक्षण किया. क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए.

बता दें कि मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने कालाढूंगी थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला. सीओ पंकज ने सरकारी सम्पत्ति, अभिलेखों और कारतूसों के रख-रखाव का सघन निरीक्षण के साथ परिसर का भ्रमण भी किया. थाने के अर्द्धवार्षिक कार्य प्रणाली का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्राधिकारी को पुलिस के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर सीओ ने थाना परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय आवास, बैरक और रसोई घर का भी निरीक्षण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक कार्य प्रणाली में सुधार लाने की बात कही.

सीओ ने किया थाने का निरीक्षण

ये भी पढ़े:एयर इंडिया की फ्लाइट में चूहों की 'घुसपैठ', बनारस से देहरादून आने वाली फ्लाइट रद्द

वहीं, क्षेत्राधिकारी पंकज ने पुलिस को नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस को पीड़ितों को न्याय दिलाने और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.

Last Updated : Jan 28, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details