उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 अक्टूबर को CM का हल्द्वानी दौरा, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास - development works in Haldwani

1 अक्टूबर को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्द्वानी दौरे पर जाएंगे. सीएम हल्द्वानी में 120 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

haldwani
1 अक्टूबर को सीएम त्रिवेंद्र का हल्द्वानी दौरा

By

Published : Sep 29, 2020, 11:45 AM IST

हल्द्वानी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक अक्टूबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे. यहां जिला प्रशासन द्वारा किये गये विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक अक्टूबर को हल्द्वानी तहसील, बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी अस्पताल में किए गये विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. साथ ही करीब 120 करोड़ के क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

सीएम तहसील परिसर में दो एंबुलेंस, पशु सेवा वाहन, हिलांश किचन, म्यूरल्स जनता को समर्पित करेंगे. वही, सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में आधुनिक जांच उपकरणों, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे, ब्लड कम्पोनेंट सैपरेशन यूनिट, एलाईजा रीडर विथ वाशर मशीन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत संचालित जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान प्लाज्मा डोनर्स वॉरियर्स को भी सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें:बड़ी सौगात: 8 STP परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन सभी तैयारियों में जुटा हुआ है. जो भी उद्घाटन और शिलान्यास होने हैं, उनकी भी तैयारियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details