उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र का आज हल्द्वानी दौरा, कई योजनाओं को जनता को करेंगे समर्पित

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक दल जनता को लुभाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसी के तहत योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है. सीएम हल्द्वानी में जनता को कई योजनाओं का सौगात दे सकते हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 2, 2019, 8:38 AM IST

हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम जिले के कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही लामाचौड़ में भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, सीएम एक निजी स्कूल के उद्घाटन में भी शिरकत करेंगे.


लोकसभा चुनाव नजदीक है, कभी भी आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है. ऐसे जनता को लुभाने के लिए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री जिले की जनता को कई योजनाओं को सौगात दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम यहां 85 करोड़ 82 लाख रुपये के 20 योजनाओं का शिलान्यास रखेंगे. जबकि 42 करोड़ 20 लाख के 21 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.


मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचकर जिले के योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे शिक्षा नगर लमचौड़ में एक निजी स्कूल का उद्घाटन करेंगे.


वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं. साथ ही कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details