हल्द्वानी/ देहरादून: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से खटीमा और टनकपुर रेल लाइन को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लालकुआं-खटीमा रेल लाइन परियोजना के विस्तार पर चर्चा होगी. इस परियोजना से टनकपुर के पूर्णागिरि धाम और चंपावत आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें-रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा, अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज
लालकुआं-खटीमा-टनकपुर रेल परियोजना किच्छा-सितारगंज होते हुए टनकपुर को जानी हैं. जिसके लिए रेलवे विभाग सर्वे की तैयारी में लगा हुआ था. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि किसान इस परियोजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है.