उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं-खटीमा रेल परियोजना: सीएम त्रिवेंद्र आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - कुमाऊं

सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Lalkuan-Khatima Rail Project

By

Published : Apr 22, 2019, 10:09 AM IST

हल्द्वानी/ देहरादून: कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं से खटीमा और टनकपुर रेल लाइन को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में लालकुआं-खटीमा रेल लाइन परियोजना के विस्तार पर चर्चा होगी. इस परियोजना से टनकपुर के पूर्णागिरि धाम और चंपावत आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

पढ़ें-रोहित शेखर हत्याकांड में नया खुलासा, अपूर्वा ने डिलीट किए थे मैसेज

लालकुआं-खटीमा-टनकपुर रेल परियोजना किच्छा-सितारगंज होते हुए टनकपुर को जानी हैं. जिसके लिए रेलवे विभाग सर्वे की तैयारी में लगा हुआ था. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि किसान इस परियोजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखाई दे रही है.

पढ़ें- रोहित शेखर तिवारी मौत मामला: रहस्य से उठने लगा पर्दा, अगल-अलग कमरों में सोते थे पति-पत्नी

ऐसे में उम्मीद की जा रही है सोमवार को होने वाली बैठक में नए रूट पर विचार किया जा सकता है. नए रूट के हिसाब से ये रेल लाइन संभवतः लालकुआं से गौलापार के जंगल से होते हुए चोरगलिया फार्म होते हुए खटीमा जा सकती है. इस क्षेत्र में अधिकाश भूमि वन विभाग की है.

सोमवार की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में वन विभाग की जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details