उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के गांव, CM ने की योजना की शुरुआत - CM Trivendra Singh Rawat in Nainital

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज नैनीताल जिले को कई सौगातें दी. इनमें घरों को बेटियों का नाम देने की योजना भी है.

cm-trivendra-singh-rawat-inaugurated-many-schemes-in-nainital
बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के कई गांव

By

Published : Feb 27, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 9:07 PM IST

नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल में रहे. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल को करोड़ों की सौगातें दीं. मुख्यमंत्री ने नैनीताल पहुंचकर कई विकास योजनाओं सहित नगर में पार्किंग, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लड़कियों को नेम प्लेट बांटी. नगर पालिका भवन, पुस्तकालय, चर्च में हुए पुनर्निर्माण कार्यों का भी सीएम ने लोकार्पण किया.

बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के कई गांव

नैनीताल जिले के गांव अब बेटियों के नाम से जाने जाएंगे. डीएम धीराज गर्ब्याल की पहल पर जिले के हर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव के घरों का नाम बेटियों के नाम पर रखा जाएगा. इस योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की.

पढ़ें-हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब 40 बेटियों को उनके नाम की नेम प्लेट आवंटित की, जो घरों के आगे लगाई जाएंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरोवर नगरी नैनीताल को कई सौगातें दी. जिसमें नैनीताल टीआरसी के पास 69.85 लाख की लागत से बनी कार पार्किंग, हल्द्वानी रोड से लेकर नैनीताल तक पर्यटक स्थलों का 48.04 लाख की लागत से किये गए सौंदर्यीकरण, मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत क्योंसक डिजाइन का लोकार्पण शामिल रहा.

बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के गांव

पढ़ें-क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल के अस्तित्व के लिए जरूरी खुरपा ताल झील के पुनर्जीवन व झील को टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जाने, सातताल में हुए विकास कार्यों के सौंदर्यीकरण, मल्लीताल में पार्किंग निर्माण समेत पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की योजना समेत मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन टीम के आधार पर विकास एवं भीमताल में करकोटल मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास भी किया.

Last Updated : Feb 27, 2021, 9:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details