उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 1, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 4:58 PM IST

ETV Bharat / state

लेक कार्निवल का सीएम त्रिवेंद्र ने किया उद्घाटन, पर्यटन को लगेंगे पंख

नैनीताल के भीमताल में आयोजित लेक कार्निवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. कार्निवल में उद्घाटन के दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. ये कार्निवल तीन दिनों तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.

cm-trivendra-singh
लेक कार्निवल का सीएम त्रिवेंद्र ने किया उद्घाटन

नैनीताल:भीमताल में आयोजित लेक कार्निवल का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया. इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. लेक कार्निवल में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. तीन दिन तक चलने वाले लेक कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. वहीं, लेक कार्निवल का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.

लेक कार्निवल का सीएम त्रिवेंद्र ने किया उद्घाटन.

यह भी पढ़ें:हरीश रावत 5 दिसंबर को विधानसभा के बाहर देंगे धरना, उठाएंगे किसानों की समस्या

गौर हो कि उत्तराखंड के नए पर्यटक स्थलों को और ज्यादा विकसित करने के उद्देश्य से भीमताल में लेक कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को क्षेत्र में लाया जा सके. साथ ही इन आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक कला, खाद्य पदार्थों को देश और दुनिया तक पहचान दिलाना है.

बता दें कि 3 दिन तक कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड, बॉलीवुड, टॉलीवुड के सांस्कृतिक टीमों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं पहली बार आयोजित हो रहे कार्निवल के लिए स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details