देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन के साहरे कांग्रेस हरीश रावत को ढूंढ रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर चुटकी ली.
गौर हो कि बुधवार को कांग्रेस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्यों को ढूंढने के लिए लालटेन पदयात्रा निकाली थी. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे. कांग्रेस की लालटेन पदयात्रा को लेकर जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस लालटेन के विकास नहीं बल्कि, हरीश रावत को ढूंढ रही है.
पढ़ें-लालटेन लेकर त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्य ढूढ़ने निकली कांग्रेस
जल शक्ति कार्यशाला में लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एटीआई में आयोजित जल शक्ति कार्यशाला में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उनके गांव में भी जल स्रोत लगातार तेजी से घट रहे हैं. पहले उनके गांव में करीब 46 जल स्रोत थे जो अब घटकर महज छह रह गए हैं. लिहाजा, सभी लोगों को जल स्रोतों और पानी के संचय को लेकर आगे आना चाहिए.