हल्द्वानी: चमोली में आई आपदा के चलते जहां 60 से अधिक लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, वहीं दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. जबकि भारी जानमाल को नुकसान भी पहुंचा है. ऐसे में अब चमोली आपदा पर सियासत भी शुरू हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा में सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. वहीं, हरदा को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चमोली में आई आपदा पर हरीश रावत को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है.
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस समय चमोली में आपदा आई हुई थी, उस समय कांग्रेस के बड़े नेता विदेश में बैठे हुए थे और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली में अपने बड़े नेता की फोटो को लड्डू खिला रहे थे. ऐसे में हरीश रावत को चमोली आपदा पर बोलने का कोई हक नहीं है.