उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बोले सीएम त्रिवेंद्र, प्राधिकरण के नाम पर फैलाया जा रहा भ्रम - नौकुचियाताल पहुंचे सीएम रावत

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के बेटे की शादी में शिरकत करने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नैनीताल के नौकुचिया ताल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राधिकरण के नाम पर कुछ आसामाजिक तत्व भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

CM Rawat reached Naukuchiatal
CM Rawat reached Naukuchiatal

By

Published : Jan 31, 2021, 4:30 PM IST

नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को नैनीताल के नौकुचियाताल के दौरे पर रहे. इस मौके पर सीएम ने कहा कि बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पहाड़ की समस्याओं को नजदीक से देखा है और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया था.

प्राधिकरण के नाम पर फैलाया जा रहा भ्रम- सीएम

नौकुचिया ताल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा बीते दिनों अल्मोड़ा के दौरे के दौरान उनके द्वारा उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों से प्राधिकरण को खत्म करने का फैसला लिया था, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कुछ असामाजिक तत्व इस फैसले को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने वाले लोग समाज को तोड़ने का काम करते हैं. लिहाजा, ऐसे लोगों की बातें में जनता को नहीं आना चाहिए.

पढ़ें- ड्रग्स के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा का प्रदर्शन, डीजीपी को प्रेषित किया ज्ञापन

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के बेटे की शादी में शिरकत करने नैनीताल के नौकुचिया ताल क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले दौरे में उन्होंने भीमताल क्षेत्र को हेलीपैड सेवा से जोड़ने का वादा किया था, जो जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details