नैनीताल:सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने एटीआई में पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ कई विषयों पर चर्चा की. प्रशिक्षु अधिकारियों को उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज राजनीति में कोई अच्छा व्यक्ति नहीं आना चाह रहा है. क्योंकि माता-पिता उन्हें राजनीति पर आने से रोकते हैं. जिस वजह से राजनीति में सामाजिक और राजनीतिक प्रदूषण फैल रहा है.
पीसीएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम. इसके साथ ही उन्होंने पीसीएस अधिकारियों से कहा कि अब आप लोगों का पाला भी समाज के अच्छे और बुरे लोगों से पड़ेगा. इसीलिए सभी को सभी लोगों के साथ सामंजस्य बना कर चलना है.
पढ़ें-गायत्री परिवार के प्रमुख ने यूपी CM योगी से की मुलाकात, युवाओं को नशामुक्त बनाने पर हुई चर्चा
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राजनीति में कोई खाली नहीं रहता है. राजनीति में लोग सांसद, विधायक, प्रधान और वार्ड मेंबर बनते हैं और सभी पद भरे रहते हैं. बगैर राजनीतिक पदों के कोई काम नहीं चलता, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की कमी के कई विकल्प हैं. कर्मचारियों को संविदा में तो रखा जा सकता है लेकिन, विधायक और सांसद संविदा में नहीं रखे जाते.
पढ़ें- बौराड़ी अस्पताल की नर्सिंग टीम ने जच्चा-बच्चा की बचाई जान, घर में कराया सुरक्षित प्रसव
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे लोग राजनीति से बाहर हो रहे हैं. यही कारण है कि चुनाव में अपराधी किस्म के लोग आ रहे हैं. जिसका उदाहरण चुनावों के बाद समाचार पत्रों के माध्यम से देखने को मिलता है. जिसमें पता चलता है कि जीते हुए उम्मीदवार या नेता के खिलाफ कितनी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में राजनीतिक में प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ रहा है. अच्छे लोगों को राजनीति में आगे आना होगा.