उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मुक्त विवि को 26 करोड़ की सौगात, सीएम त्रिवेंद्र ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वो हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

Trivendra Singh Rawat
Trivendra Singh Rawat

By

Published : Feb 19, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:39 PM IST

हल्द्वानी: अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे दिन शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में 26.18 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुलपति आवास, बहुउद्देशीय भवन, अतिथि गृह, विज्ञान भवन और कर्मचारी आवास का शिलान्यास किया. इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी किया.

नैनीताल जिले को सीएम की सौगात.

पढ़ें-आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बढ़े भागीदारी: सरिता आर्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में सहखातेदार बनाए जाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जल्द विश्वविद्यालय के अन्य कैंपस के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुलपति ओपीएस सिंह नेगी ने राज्य में 8 स्थानों पर विश्वविद्यालय के छोटे-छोटे कैंपस बनाने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की थी. इसके लिए सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. राज्य सरकार विश्वविद्यालय को जरूरत की भूमि भी उपलब्ध कराएगी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details