उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने दिया विवादित बयान, पूर्व पीएम राजीव गांधी को बताया बुज़दिल - नागरिकता संशोधन कानून

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम को कमजोर दिल का बताया है. उन्होंने कहा तीन तलाक जैसे अमानवीय और असामाजिक कृत्य के लिए राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन कर दिया. जो कि बड़े दुर्भाग्य की बात है

cm trivendra singh rawat held public meeting
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jan 10, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:57 PM IST

कालाढूंगीःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कालाढूंगी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सीएए के फायदे गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम त्रिवेंद्र ने तीन तलाक कानून को लेकर पूर्व पीएम राजीव गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राजीव गांधी को कमजोर दिल का प्रधानमंत्री बताया.

CM त्रिवेंद्र ने दिया विवादित बयान.

पत्राकरों से बातचीत के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तीन तलाक जैसे अमानवीय और असामाजिक कृत्य के लिए संविधान में संशोधन कर दिया. उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह का काम कोई कमजोर आदमी ही कर सकता है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री ने संविधान में संशोधन करने को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति की, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने मजबूत इरादों के साथ तीन तलाक बिल लाकर उस कानून को अमलीजामा पहनाया है.

सीएए को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने की जनसभा.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब

सीएए को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इसका विरोध कर रहे लोग देश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. लिहाजा जनता को भी अब समझ में आने लगा है कि सीएए देश के हित के लिए बनाया गया है. सीएए समर्थन में उमड़ा जनसैलाब बताता है कि यह कानून देश जोड़ने के लिए है और देश हित में है. कानून का विरोध करने वाले लोग बेनकाब हो गए हैं.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details