कालाढूंगीःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कालाढूंगी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सीएए के फायदे गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम त्रिवेंद्र ने तीन तलाक कानून को लेकर पूर्व पीएम राजीव गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राजीव गांधी को कमजोर दिल का प्रधानमंत्री बताया.
पत्राकरों से बातचीत के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तीन तलाक जैसे अमानवीय और असामाजिक कृत्य के लिए संविधान में संशोधन कर दिया. उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह का काम कोई कमजोर आदमी ही कर सकता है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री ने संविधान में संशोधन करने को लेकर तुष्टीकरण की राजनीति की, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने मजबूत इरादों के साथ तीन तलाक बिल लाकर उस कानून को अमलीजामा पहनाया है.