उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने कुंभ तैयारियों को लेकर जताई संतुष्टि, कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - सीएम त्रिवेंद्र ने संतुष्टि जताई

महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतुष्टि जाहिर की है. उनका कहना है कि कुंभ की तैयारियों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

cm trivendra
CM त्रिवेंद्र ने कुंभ तैयारियों को लेकर जताई संतुष्टि

By

Published : Feb 16, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 1:50 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में महाकुंभ 2021 का आगाज होने वाला है. मेले की तैयारियों को लेकर सीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो कुंभ की तैयारियों को देखकर संतुष्ट हैं. लगातार उनके और चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर महाकुंभ को लेकर हरिद्वार में हो रही तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वो खुद समय-समय पर जाकर धरातल में निरीक्षण भी कर चुके हैं. महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. साल 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ उत्तराखंड में होगा. लिहाजा, सरकार भी इसको भव्य बनाने में जुटी हुई है.

CM त्रिवेंद्र ने कुंभ तैयारियों को लेकर जताई संतुष्टि.

ये भी पढ़ें:लिफ्ट देकर करते थे लोगों के सामान पर हाथ साफ, 4 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

मुख्यमंत्री ने बताया कि जो भी महाकुंभ की तैयारियों के दौरान लापरवाही के मामले सामने आए है. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details