उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करना आसान नहीं- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत - नैनीताल हाई कोर्ट न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि नैनीताल से हाईकोर्ट को अन्यत्र स्थापित करना आसान नहीं है. हाई कोर्ट को स्थापित करने से पहले कई औपचारिकताएं होती हैं, जिन पर अभी तक कोई सैद्धांतिक फैसला नहीं लिया गया है.

Shifting to Nainital High Court
Shifting to Nainital High Court

By

Published : Mar 2, 2021, 8:09 PM IST

नैनीताल:लंबे समय से हाई कोर्ट को नैनीताल से स्थानांतरित कर अन्यत्र बनाने पर चल रही अटकलों के मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि नैनीताल से हाईकोर्ट को अन्यत्र स्थापित करना आसान नहीं है. नैनीताल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की पर्यटन व्यवसायियों समेत अन्य माध्यमों से हाई कोर्ट को स्थानांतरित करने की मांग उठती रही है, ताकि नैनीताल में पर्यटन के कारोबार को और निखारा जा सके और यहां आने वाले पर्यटकों को पहले से ज्यादा सुविधा दी जा सके.

हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करना आसान नहीं- CM

साथ ही सीएम रावत ने बताया कि आने वाले समय में लोगों की मांग के आधार पर हाई कोर्ट को नैनीताल से स्थानांतरित करने पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करना आसान नहीं है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद से ही हाई कोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने की चर्चाएं चलती रही हैं.

पढ़ें- राजसी वैभव के साथ कल निकलेगी निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई, CM त्रिवेंद्र करेंगे अगुवाई

सीएम ने कहा कि हाई कोर्ट को स्थापित करने से पहले कई औपचारिकताएं होती हैं, जिन पर अभी तक कोई सैद्धांतिक फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, अधिवक्ताओं और पर्यटन कारोबारियों की मांग पर हाई कोर्ट को मैदानी क्षेत्र में शिफ्ट करने की चर्चाएं बार-बार उठती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details