नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल में रहे और आज उन्होंने मां नैना देवी के मंदिर में जाकर माथा टेका. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के मामले पर कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आयोजित ना होने के चलते स्थानीय लोगों का व्यवसाय चौपट हुआ है.
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के सुचारू नहीं होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. यात्रा के दौरान हजारों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है, जिसको लेकर सरकार बेहद गंभीर है. सरकार का प्रयास था कि यात्रा को आयोजित करवाया जा सके.
सीएम ने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी. मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है, तो सरकार कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगी, जिससे यात्रा पर स्थिति स्पष्ट होगी.
भू-कानून लागू करने का प्रयास जारी:सीएम धामी ने भू-कानून मामले पर कहा कि उत्तराखंड में भू-कानून संवेदनशील मुद्दा है, जिसको लेकर सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें कई विशेषज्ञों को रखा गया है, जो इस गंभीर विषय पर अध्ययन कर रही है. कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी और सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द कमेटी की रिपोर्ट और उत्तराखंड राज्य के हित में बेहतर भू-कानून बनेगा और लागू किया जाएगा.