हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक व (PM Modi visit Haldwani) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पहुंचे. दिसंबर महीने में ये प्रधानमंत्री का दूसरा उत्तराखंड दौरा है. पीएम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री धामी सहित पूरी कैबिनेट हल्द्वानी में मौजूद रही. पीएम के संबोधन (PM Modi rally in Haldwani) से पहले सीएम ने अपने वक्तव्य में पीएम का आभार जताया और देश के पहले सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत को याद किया. इस दौरान (CM Pushkar Singh Dhami targeted Congress and AAP) सीएम धामी ने कांग्रेस और आप पर भी निशाना साधा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज विश्व के सभी देश प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनकी नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने विश्व नेता के रूप में पहचान बनाई है. पीएम के नेतृत्व में ही कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय व अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है. अब मालवीय जी द्वारा देखा गया भव्य काशी का स्वप्न भी पूरा हो रहा है.
पढ़ें-कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बयान से मचा बवाल, हरदा ने कसा तंज
सीएम ने कहा कि हम कुमाऊं के क्षेत्र में मानसखंड कॉरिडोर बनाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. इससे कुमाऊं के क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. 2025 तक उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. यही हमारा लक्ष्य है. आज उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिस प्रकार सड़कों और पुलों का निर्माण हो रहा है, वो वास्तव में उत्तराखंड के विकास की यात्रा की ओर अग्रसर होने की ओर इंगित करता है.
सैनिकों को किया याद: सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा वीरों को जन्म देने का कार्य किया है. समय आने पर उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए शहादत देने का कार्य भी किया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा हमारे वीर सैनिकों को गली का गुंडा या बलात्कारी जैसे शब्दों से संबोधित किया है.
पढ़ें-PM मोदी ने देवभूमि को दी 17,500 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कुली बेगार आंदोलन का किया जिक्र
कांग्रेस मतलब करप्शन:कांग्रेस की सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे कार्य किए हैं. उन्होंने काम कम कारनामे ज्यादा किये हैं. कांग्रेस का पंजा भ्रष्टाचार की कालिख से काला हो चुका है. एक कुमाऊंनी में प्रचलित कहावत है कि, "जैका बूढ़ा बौलिन वीका कूड़ी बौलिन"... इसका मतलब ये है कि जिस घर के बुजुर्ग की बुद्धि फिर जाती है, वह घर समाप्त हो जाता है और आज वास्तव में कांग्रेस की स्थिति भी वही है.