हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि यह सीजन मॉनसून का है. ऐसे में आपदा को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट पर रहें, किसी भी प्रकार की अनहोनी को समय पर रोका जा सके. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा सभी जिलों के डीएम और एसएससी को मॉनसून को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. लगातार मुख्यालय से संपर्क बनाने को कहा गया है.
CM धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, अतिक्रमण पर दिए सख्त निर्देश, आपदा में अलर्ट रहने को कहा - चारधाम यात्रा पर सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम धामी ने अधिकारियों से मॉनसून में अलर्ट रहने के लिए कहा. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ही सरकार की प्राथमिकता बताया.
चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम के यात्रियों से मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक ही यात्रा करने की अपील की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. चारों धामों की यात्रा सुरक्षित यात्रा हो उसके लिए सरकार द्वारा संबंधित जिलों के डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने अतिक्रमण को लेकर कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त कतई नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हुआ विवाद, CM धामी के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे
उन्होंने कहा कि करीब 2700 हेक्टेयर अतिक्रमण भूमि चिन्हित किया गया था, जिसमें करीब 200 एकड़ भूमि को खाली करवाया जा चुका है. इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण स्वयं ही हटा ले, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उनको मरम्मत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जल्द उन सड़कों को ठीक कर लिया जाएगा.