हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने सुशील तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती चंपावत सड़क हादसे में घायल हुए दोनों मरीज का हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि घायलों और मृतकों को परिजनों को सरकार और शासन की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.
बता दें कि सोमवार देर रात को बारात की एक गाड़ी (मैक्स) चंपावत जिले में गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घायलों में एक का नाम प्रकाश राम (26) है, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. प्रकाश राम ट्रामा आईसीयू में भर्ती है. वहीं, दूसरे घायल का नाम प्रकाश राम है, जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सीएम धामी ने दोनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.