रामनगरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिससे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. सीएम धामी के पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके साथ ही एजेंट भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सीएम धामी ने एआरटीओ कार्यालय में कई दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान लापरवाही बरतने पर सीएम धानी ने नाराजगी जताई.
दरअसल, आज दोपहर के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापा मारने पहुंच गए. जिससे उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही मुख्यमंत्री एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई. सीएम धामी के एआरटीओ कार्यालय पहुंचने की भनक लगते ही एजेंट अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर मौके से रफूचक्कर हो गए.
ये भी पढ़ेंःCM की छापेमारी के बाद बदला देहरादून RTO का माहौल, हो रहे तेजी से काम, हाजिरी भी बढ़ी