हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के गौलापार में दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस मामले के सामने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में संचालित आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं का सघन निरीक्षण के दिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रभारियों को कार्रवाई करने का कहा है.
दरअसल, बीते शुक्रवार 13 अक्टूबर को पुलिस ने हल्द्वानी के नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) नवाड़खेड़ा के महासचिव और संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार किया था. श्याम धानक पर आरोप है कि उन्होंने बच्ची के साथ गलत काम किया है. इस मामले में 13 साल की पीड़िता ने नैनीताल एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को शिकायत पत्र भेजा था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए NAB के महासचिव और संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें-दिव्यांग नाबालिग छात्राओं ने निजी संस्था के संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार