उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल में CM धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कई बड़ी घोषणाएं की

अपने नैनीताल दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 37 करोड़ 87 लाख से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Dec 7, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:38 PM IST

भीमताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू में एक जनसभा को संबोधित किया. चुनावों की मद्देनजर उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. इस दौरान सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 23 करोड़ 70 लाख 23 हजार की कालागर बहुल ग्राम पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भीमताल के विकासखंड ओखलकांडा खनस्यू में 6 योजनाओ का लोकार्पण और 17 योजनाओं का शिलान्यास किया. धामी ने बडौन राजकीय इंटर कॉलेज का उच्चीकरण, ककोड में मोबाइल टावर, विकासखंडों में सोशल आडिट कार्य आगे बढ़ाने, देवलीधार-सुरंग मोटरमार्ग, ओखलढूगा-कुडगांव मोटर मार्ग, देवीधार-सुरंग मोटरमार्ग का नाम स्व. ताराराम कवि के नाम पर रखने और खनस्यू सब स्वास्थ्य केंद्रो के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की.

CM धामी ने किया योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खनस्यू गलनी त्रिवेणी संगम मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि हाल ही में यहां पूर्व सीएम हरीश रावत की भी जनसभा हुई थी. जहां उन्होंने सरकार में आने के बाद ओखलकांडा क्षेत्र के लिए कई बड़ी सौगातें देने की बात कही थी. इसी को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आज कई बड़ी घोषणाएं की.

ये भी पढ़ें:खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का किया उद्घाटन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खनस्यू में कुल 37 करोड़ 87 लाख 69 हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम ने राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भीमताल के ओखलकांडा के ग्राम कैडागांव के पास लधिया नदी पर 60 मीटर विस्तार पैदल झूला पुल का निर्माण लागत 220 लाख, थलाडी में गौला पुल नदी पर 36 मीटर पैदल पुल का निर्माण लागत 92 लाख, मुख्य मार्ग में सीसी निर्माण लागत 25 लाख, ककोड गांजा मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 15 लाख समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया.

यहां आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक जीतेंद्र तुमक्याल ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हजारों की तादात में ग्रामीण पहुंचे. कस्तूरबा गांधी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details