नैनीतालःउत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा चुका है. अभी तक करीब 55 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, कई लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में सीएम धामी, आपदा मंत्री प्रबंधन धन सिंह रावत और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामगढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई व स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की. वहीं, पीएम मोदी उत्तराखंड की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में आपदा के चलते काफी नुकसान हुआ है. संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बिजली, पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है. जिस वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनता को अधिक समय तक परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी और विद्युत की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड आपदाः चुकुम गांव में फंसे 50 से ज्यादा लोग, राहत सामग्री लेकर पहुंचा चॉपर
केंद्र सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्टःमुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. जिससे आपदा पीड़ितों तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. साथ ही कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. ताकि क्षेत्रवासियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके.